IPL 2025: बेंगलुरु में खेले गए IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए, लेकिन राहुल की सूझबूझ और आक्रामकता से भरी पारी ने मुश्किल हालात में भी दिल्ली को जीत दिला दी। एक समय दिल्ली की स्थिति 58/4 थी, लेकिन राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 55 गेंदों में 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और 18वें ओवर में टीम को 169 रन तक पहुंचाकर मैच खत्म किया।

राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। स्टब्स ने 38 रनों की अहम पारी खेली और राहुल को स्ट्राइक देने की रणनीति अपनाई। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर चार-चार ओवर में दो-दो विकेट चटकाए और RCB की पारी को मिडल ओवर्स में बांधकर रखा। विप्रज ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के विकेट लेकर दिल्ली को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

वहीं, RCB की शुरुआत आक्रामक रही थी, जब फिल साल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन ठोके, लेकिन रन आउट होने के बाद टीम की रफ्तार थम गई। अंत में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली, जिससे स्कोर 163 तक पहुंचा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ IPL 2025 में लगातार चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है, जबकि RCB पांच मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।