IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। यह रनों के लिहाज से GT की IPL इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम ने 2023 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया था।

GT ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई। यह जीत GT की RR के खिलाफ अब तक खेले गए सात मैचों में छठी जीत है। RR को GT के खिलाफ आखिरी जीत 2023 सीजन में मिली थी, उसके बाद से हर मुकाबले में GT ने जीत हासिल की है।

इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। वहीं गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में महज़ 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए – संजू सैमसन (28 गेंदों में 41 रन), शिमरन हेटमायर (32 गेंदों में 52 रन), और जोफ्रा आर्चर। हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं बन सके।

RR की यह हार 2023 के उस मैच की भी याद दिलाती है जब टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ महज़ 59 रन पर ऑल आउट हो गई थी।