Gurugram: डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर प्रवासी एकता मंच द्वारा गुरुग्राम के गौशाला मैदान (महावीर चौक) में भोजपुरी महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया। पूर्वांचल की कला-संस्कृति को समर्पित यह कार्यक्रम रविवार दोपहर से शाम तक उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ।

आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासियों और स्थानीय लोगों ने शिरकत की। भोजपुरी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की मुख्य कलाकारों में राधा पांडेय, अभिनेता राज चौहान, और रत्नेश-राजू राज के साथ अन्य लोक कलाकार शामिल रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम और एनसीआर में बसे पूर्वांचल समुदाय को उनकी जड़ों और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना था। आयोजकों ने कहा कि भोजपुरी महाकुंभ केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकजुटता और परंपरागत विरासत को आगे बढ़ाने का माध्यम है।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पूर्वांचल भवन, मारुति कुंज में उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके सादगीपूर्ण जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान और संविधान सभा के अध्यक्ष एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उनकी भूमिका को याद किया।

आयोजकों एवं समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने युवा पीढ़ी से डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों—ईमानदारी, सादगी और देशसेवा—से प्रेरित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में समाज में एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया गया।