
मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब 14 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चंद मिनटों में पूरी की जा सकेगी। जम्मू-कश्मीर में एक नई रोपवे परियोजना पर काम शुरू हो चुका है, जो श्रद्धालुओं को कटरा से भवन तक सीधी और तेज़ सुविधा प्रदान करेगी।

इस रोपवे की कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी और जहां पैदल इस यात्रा को पूरा करने में 5-6 घंटे लगते थे, वहीं यह सफर रोपवे से सिर्फ 15-20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह परियोजना अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनाई जा रही है, जो सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखेगी।
यह प्रोजेक्ट खासतौर पर बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए सहूलियतभरा होगा। साथ ही, समय की बचत से श्रद्धालुओं को भवन में अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा और यात्रा के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और थकावट से भी राहत मिलेगी।
पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस परियोजना को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका न्यूनतम प्रभाव पड़े। करीब ₹2500 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे को 2027 तक श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना है। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने के साथ-साथ यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी।