
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 103 रन की तूफानी पारी खेली।
उनकी पारी में 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उन्होंने अश्विन पर छक्का लगाकर महज़ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने तीसरे ओवर तक प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए। लेकिन प्रियांश आर्य ने पारी को संभालते हुए रनगति को बनाए रखा। उन्हें शशांक और मार्को यानसेन का अच्छा साथ मिला। यानसेन ने नाबाद 34 रन बनाए और सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को 219 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
चेन्नई की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन पथिराना बेहद महंगे साबित हुए – उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके।
चेन्नई की जवाबी पारी की शुरुआत डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने तेज़ी से की। रचिन ने 6 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए, जबकि कॉन्वे ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए। लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया। ऋतुराज सिर्फ 1 रन पर आउट हुए, और शिवम दुबे ने 42 रन की पारी खेलकर टीम को होप दी, मगर आउट होते ही चेन्नई की उम्मीदें भी टूटने लगीं।
धोनी ने आखिरी ओवरों में 11 गेंदों पर 27 रन ठोके, लेकिन जीत से टीम को दूर नहीं खींच पाए। 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह आउट हो गए। अंत में चेन्नई सिर्फ 201 रन ही बना सकी।
यह सीएसके की लगातार चौथी हार रही, जिसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की खराब फील्डिंग और कैच ड्रॉप्स को हार की वजह बताया। खासतौर पर प्रियांश आर्य का दूसरा कैच ड्रॉप होना, जो बाद में मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
इस हार ने चेन्नई की परेशानियों को और गहरा कर दिया है, वहीं पंजाब ने इस जीत के साथ अंक तालिका में मज़बूत वापसी की है।