यमुनानगर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। हिसार में आयोजित सभा में वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा, तो यमुनानगर की रैली में कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना पर ट्रिपल अटैक किया।

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण हरियाणा तेज़ी से विकास कर रहा है, जबकि पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के चलते विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कांग्रेस को मुस्लिम अध्यक्ष बनाकर अपनी असलियत सामने लानी चाहिए।

कर्नाटक में महंगाई और भ्रष्टाचार पर सीधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लोग खुलकर इस पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने राज्य को “करप्शन में नंबर वन” बना दिया है।

तेलंगाना में बुलडोजर की राजनीति का आरोप

तेलंगाना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार जंगलों पर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने कहा, “जहां बीजेपी कचरे से गोबरधन बना रही है, वहीं कांग्रेस विनाशकारी नीतियों पर चल रही है।”

यमुनानगर से मां सरस्वती और भारतीय संस्कृति को किया नमन

प्रधानमंत्री यमुनानगर की सभा में भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “यह वही भूमि है जहां मां सरस्वती का उद्गम हुआ, जहां मंत्रा देवी विराजती हैं, पंचमुखी हनुमान जी का आशीर्वाद है और जहां श्रद्धा-संस्कृति की त्रिवेणी बहती है।” पीएम मोदी ने यमुनानगर को भारत के औद्योगिक नक्शे का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्लाईवुड, पीतल और स्टील के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है।

उन्होंने कपाल मोचन मेला, वेद व्यास की तपोभूमि और गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक उपस्थिति को भारत की गौरवशाली परंपरा से जोड़ा।