
Patna: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और प्रशासन उनके सामने नतमस्तक नजर आता है। चिराग ने कहा कि उन्हें दुख होता है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जो बिहारवासियों की सुरक्षा तक नहीं कर पा रही है। उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे अकेले चुनाव लड़ें और बहिष्कार की बातें न करें।
इस दौरान चिराग पासवान ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ईमानदारी की खुले शब्दों में सराहना की और उन्हें ‘ईमानदार राजनेता’ बताया। उन्होंने साफ किया कि वे प्रशांत किशोर के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि वे जनता की बात कर रहे हैं। चिराग की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब बिहार में तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चा तेज है और NDA के घटक दलों के बीच भी तनातनी दिख रही है। चिराग की स्पष्टवादिता और अपने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एजेंडे पर कायम रहने की जिद उन्हें बिहार की राजनीति में एक रहस्यमयी लेकिन निर्णायक किरदार के रूप में उभार रही है।