Lucknow: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज से यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता मेरठ मैवरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं – मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फाल्कन्स, गोरखपुर लायंस, नोएडा किंग्स और काशी रुद्राज। टूर्नामेंट 17 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा और कुल 34 मैच खेले जाएंगे।

इस बार का आकर्षण बॉलीवुड का तड़का भी रहेगा। उद्घाटन समारोह में तमन्ना भाटिया, जाह्नवी कपूर, दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा परफॉर्म करेंगे, जबकि मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपनी आवाज़ से समां बांधेंगी। क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां जैसे सुरेश रैना, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

खिलाड़ियों में मेरठ के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार रिंकू सिंह पर सबकी निगाहें होंगी, वहीं कानपुर के गेंदबाज ज़ीशान अंसारी अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और बीसीसीआई की एंटी-करप्शन टीम निगरानी करेगी। यूपीसीए अध्यक्ष डी.के. ठाकुर ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।