Mumbai: भारतीय शेयर बाजार गणेश चतुर्थी पर एक दिन बंद रहने के बाद गुरुवार को भारी गिरावट के साथ खुले। अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 624 अंक गिरकर 80,162 पर और निफ्टी 183 अंक टूटकर 24,528 पर आ गया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी, फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी 1 प्रतिशत से अधिक टूटे। हीरो मोटोकॉर्प 1.68 प्रतिशत चढ़कर शीर्ष गेनर रहा, जबकि श्रीराम फाइनेंस 2.85 प्रतिशत गिरकर शीर्ष लूजर बना।

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का असर निकट भविष्य में दिखेगा, हालांकि इसे अस्थायी समस्या माना जा रहा है। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि यदि निफ्टी 24,850 के ऊपर टिकता है तो यह 25,000 से ऊपर जा सकता है, जबकि 24,500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजय कुमार का मानना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली को घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी संतुलित कर देगी। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर एशिया-प्रशांत बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

चीन का शंघाई सूचकांक हल्की गिरावट में रहा, जबकि शेन्जेन और जापान का निक्केई बढ़त में बंद हुआ। हांगकांग का हैंग सेंग दबाव में रहा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी बढ़ा। अमेरिकी बाजारों में डॉव जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में मामूली बढ़त दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 6,516 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 7,060 करोड़ रुपए की जोरदार खरीदारी की। इससे बाजार में संतुलन बना रहा।