New Delhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ियां हुई हैं और भाजपा के पक्ष में ‘वोट चोरी’ की गई है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में करीब 40 लाख संदिग्ध नाम मतदाता सूची में जोड़े गए, जबकि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 1 लाख से अधिक वोट फर्जी तरीके से डाले गए। राहुल गांधी ने इन गड़बड़ियों को पांच श्रेणियों में बांटा—डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी पते, एक ही पते पर कई वोटर, पहचान में समस्या वाले फोटो और गलत तरीके से फॉर्म-6 के इस्तेमाल से नाम जोड़े जाना।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग न केवल यह जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा, बल्कि मशीन-पठनीय वोटर डेटा देने से भी इनकार कर रहा है और सीसीटीवी फुटेज तक नष्ट किया जा रहा है। राहुल गांधी ने आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर करने का आरोप लगाया।

इस पर चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए कहा कि ये आरोप आधारहीन हैं और सभी चुनाव अधिकारी अपने कार्य में निष्पक्षता बनाए रखें। साथ ही आयोग ने कांग्रेस नेता से इन आरोपों के समर्थन में औपचारिक रूप से एक शपथपत्र और मतदाता सूची में दर्ज फर्जी नामों की जानकारी मांगी है, ताकि नियमानुसार जांच की जा सके। यह विवाद अब केवल राजनीतिक बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संवैधानिक और संस्थागत चुनौती का रूप लेता दिख रहा है।