लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षक प्रो. संजय द्विवेदी को उनके गृहनगर बस्ती (उत्तर प्रदेश) में ‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वक्फ बोर्ड के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष रहे श्री जगदम्बिका पाल द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री संतोष सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्री राजमणि पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री संजय जायसवाल, बस्ती के राजा श्री ऐश्वर्य राज सिंह और कार्यक्रम के संयोजक भावेश पाण्डेय भी मौजूद रहे।

सम्मान मिलने के बाद प्रो. द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मेरे गृहनगर बस्ती में मुझे ‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरे लिए बेहद आत्मीय और प्रेरणादायक है। पिछले 30 वर्षों से मैं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सेवा में हूं। मध्यप्रदेश में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर पत्रकार और मीडिया शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं, लेकिन जहां बचपन गुजरा हो, वहां सम्मान मिलना एक खास अनुभूति है।”

प्रो. संजय द्विवेदी, भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक रह चुके हैं। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में प्रभारी कुलपति और कुलसचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अब तक 35 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं और 14 वर्षों तक सक्रिय पत्रकारिता के दौरान कई प्रमुख समाचार पत्रों में संपादक के रूप में कार्य किया है।

वर्तमान में वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। बस्ती में मिला यह सम्मान उनके लंबे पत्रकारिता और शिक्षण योगदान की सराहना का प्रतीक है।