गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दक्षिण गोवा के कनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पार्टगली जीवत्तम मठ परिसर में भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम मठ की 550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित “सर्दहा पंचाशतमानोत्सव” समारोह के दौरान संपन्न हुआ।
कांस्य (ब्रॉन्ज़) से निर्मित यह प्रतिमा देश की सबसे ऊँची राम प्रतिमाओं में से एक मानी जा रही है। इसका निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्म भूषण राम वी. सुतार ने किया है, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को भी डिजाइन किया था।

अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महामंडलेश्वर, केंद्रीय और राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर देश और समाज की शांति एवं समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और राष्ट्र के मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने संतों और श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि भगवान राम सद्भाव, कर्तव्य और राष्ट्र-निर्माण के आदर्श हैं, और यह प्रतिमा भावी पीढ़ियों को इन मूल्यों के प्रति प्रेरित करेगी।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने मठ परिसर में आध्यात्मिक-सांस्कृतिक विकास से जुड़े कई योजनाओं की जानकारी भी साझा की और इस क्षेत्र में पर्यटन, अध्यात्म और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने की बात कही।
इससे पहले प्रधानमंत्री उडुपी में ‘लक्ष कंठ गीता पारायण’ कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ लगभग एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से गीता का पाठ किया।


lucky 7 casino
References:
https://40tag.com/dominicvan
video poker strategy
References:
https://url.pixelx.one/jaredwomble289