
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में 11 हजार करोड़ रुपए की दो बड़ी हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 (Urban Extension Road-2) से दिल्ली-गुरुग्राम और पूरे एनसीआर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और किसानों व व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी सुधारने पर लगातार काम किया है। मेट्रो नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में शामिल हो चुका है और नमो भारत रैपिड रेल जैसी सेवाओं से आना-जाना और आसान हुआ है।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार के सफाई अभियान और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भाजपा सरकारें होने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।