New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने लोकप्रिय उपनाम ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) को ट्रेडमार्क कराने के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन किया है। यह ट्रेडमार्क उन्होंने 5 जून 2023 को क्लास 41 के तहत दायर किया था, जो खेल प्रशिक्षण, कोचिंग और मनोरंजन सेवाओं से संबंधित है। यह आवेदन अब ट्रेडमार्क जर्नल में 16 जून 2025 को प्रकाशित हो चुका है और यदि 120 दिनों की तय अवधि में कोई आपत्ति नहीं आती है, तो यह ट्रेडमार्क धोनी के नाम पर रजिस्टर हो जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले ‘प्रभा स्किल स्पोर्ट्स (OPC) प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी ने भी ‘कैप्टन कूल’ के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था, लेकिन उसकी स्थिति अब “rectification filed” में है। धोनी के वकीलों की ओर से यह दावा किया गया है कि ‘कैप्टन कूल’ नाम सालों से धोनी की शांत, रणनीतिक और प्रभावशाली कप्तानी शैली का प्रतीक बन चुका है और यह उनके ब्रांड से सीधे जुड़ा हुआ है।

धोनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब उन्हें हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। ट्रेडमार्क मिलने के बाद धोनी इस नाम का व्यावसायिक इस्तेमाल खेल और कोचिंग सेवाओं के क्षेत्र में कर सकेंगे। यह पहल धोनी के ब्रांड को कानूनी सुरक्षा देने के साथ-साथ भविष्य में उनकी व्यावसायिक योजनाओं को मजबूती देगी।