Tendulkar Anderson Trophy: भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सिरीज़ 2-2 से ड्रॉ कर ली। जीत के लिए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 367 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए।

मैच के चौथे दिन एक समय इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक मजबूत साझेदारी के साथ जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने अंतिम सत्र में वापसी की और पांचवें दिन भी लय बनाए रखी। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 247 रन पर सिमटा। सिराज और कृष्णा ने पहली पारी में 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका।

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक (118) और आकाशदीप, रवींद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने 396 रन बनाए और 374 का लक्ष्य दिया।

सिरीज़ में शुभमन गिल 754 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, जबकि मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।