Mumbai: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के व्यापार एवं उद्योग मंत्री पीटर काइल ने मुंबई में द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें भारत-यूके व्यापार और निवेश साझेदारी को मजबूत करने और व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (CETA) के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों नेताओं ने संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (JETCO) को पुनर्गठित करने पर सहमति जताई, ताकि CETA के प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी को सुनिश्चित किया जा सके।

दोनों मंत्रियों ने 2030 तक भारत और यूके के बीच व्यापार को दोगुना करने का साझा लक्ष्य दोहराया। उन्होंने उन्नत विनिर्माण, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में नियामक सहयोग, गैर-शुल्क बाधाओं में कमी और आपूर्ति श्रृंखलाओं के एकीकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक से पहले विभिन्न सेक्टरल राउंडटेबल आयोजित किए गए, जिनमें उन्नत विनिर्माण, खाद्य एवं पेय पदार्थ, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, निर्माण, बुनियादी ढांचा, वित्तीय सेवाएं, शिक्षा और आईटी/आईटीईएस शामिल थे। इन चर्चाओं में भारत और यूके के उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया और भारत-यूके सीईओ फोरम में व्यापार, निवेश और नवाचार के नए अवसरों पर विचार साझा किए।

पीयूष गोयल ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का “विकास इंजन” बताया, जबकि पीटर काइल ने इसे ब्रिटिश व्यवसायों के लिए अब तक का सबसे अच्छा सौदा करार दिया। बैठक का समापन उद्योग प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें स्मार्ट, समावेशी और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।