
New Delhi: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र देशभर में तैयारियां तेज़ हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर एक विशेष संदेश साझा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसने देशवासियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अमित शाह ने लिखा, “हर घर तिरंगा अभियान आज जन-जन से जुड़ चुका है। यह प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर रहा है।” उन्होंने खास तौर पर युवाओं से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा, “15 अगस्त तक गर्व से जुड़ें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से!”
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इस अभियान की शुरुआत की थी। तब से अब तक लाखों लोग इसमें शामिल होकर अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं।