गया जी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़े काम शामिल हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त और चाणक्य की धरती है और यहां लिया गया संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता। उन्होंने आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब भारत पर हमला करने वाला कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता समय पर परियोजनाओं को पूरा करना है, जबकि पहले की सरकारें परियोजनाओं को वर्षों तक लटकाकर रखती थीं। उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि उन्होंने कभी बिहार के विकास की परवाह नहीं की। मोदी ने कहा कि आज बिहार चौतरफा विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और यहां नई परियोजनाओं से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत मगध क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवारों को नए घर की सौगात दी। इन घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस जैसी सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता।

मोदी ने गयाजी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही बेगूसराय में छह लेन पुल, बक्सर में थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और नमामि गंगे के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बिहार में विकास की गति और तेज होगी और आम लोगों का जीवन बेहतर बनेगा।