
Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश साझा कर यह घोषणा की। पुजारा ने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना और राष्ट्रगान गाना उनके जीवन का सबसे बड़ा गर्व रहा है। उन्होंने अपने प्रशंसकों, बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, सभी घरेलू और विदेशी टीमों व फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद किया। साथ ही कोचों, साथी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अपने परिवार को भी विशेष आभार जताया।
पुजारा ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और जून 2023 में आखिरी टेस्ट खेला। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए। इसमें 19 शतक, 35 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनकी जुझारू बल्लेबाजी ने उन्हें भारत की बल्लेबाजी की ‘रीढ़’ बना दिया। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले।
पिछले एक दशक में भारत की कई ऐतिहासिक जीतों में पुजारा का योगदान अहम रहा। हाल के समय में वह क्रिकेट कमेंट्री में भी सक्रिय रहे हैं। उनका संन्यास भारतीय क्रिकेट के एक सुनहरे अध्याय का अंत माना जा रहा है।