Bihar: बिहार में आज INDIA ब्लॉक ने वोटर वेरिफिकेशन अभियान के खिलाफ राज्यव्यापी ‘चक्का जाम’ का आयोजन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राजद, कांग्रेस, वामदल, वीआईपी और जन अधिकार पार्टी जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने भाग लिया। पटना, जहानाबाद, दरभंगा सहित कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने सड़कों और रेलवे ट्रैकों को जाम कर दिया। पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोक दी, वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-30 पर प्रदर्शन किया।
इस चक्का जाम का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर किया। राहुल गांधी पटना पहुंचकर तेजस्वी के साथ इंकम टैक्स गोलंबर से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च में शामिल हुए। विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग का वोटर वेरिफिकेशन अभियान पक्षपातपूर्ण है और इससे गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह अभियान सभी नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष रह सके। आज का प्रदर्शन न सिर्फ बिहार की सड़कों पर हलचल लेकर आया, बल्कि यह देशभर में मतदाता अधिकारों को लेकर एक नई बहस भी शुरू कर गया है।


dob55p
**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.