
New Delhi: अमेरिका में एक निजी डिनर के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु हमले की खुली धमकी दी। उन्होंने कहा, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।”
मुनीर ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी से जुड़े किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम किया, तो पाकिस्तान उसे “दस मिसाइलों” से तबाह कर देगा और उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। इस आक्रामक बयान के बावजूद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण एशिया में परमाणु सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के साथ मजबूत सैन्य सहयोग बेहद जरूरी है।
रणनीतिक विश्लेषण बताते हैं कि पाकिस्तान, भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है और चीन की मदद से अपने सामरिक परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहा है। वहीं, अमेरिका के लिए इस क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन और परमाणु सुरक्षा बनाए रखना अहम प्राथमिकता बनी हुई है।