अमरनाथ यात्रा: 3 जुलाई 2025 को श्री अमरनाथ गुफा मंदिर में सुबह की आरती के साथ 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोषों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। यह वार्षिक यात्रा दो प्रमुख मार्गों बालटाल (13 किमी) और पहलगाम (43 किमी) से संचालित हो रही है। इस बार लगभग 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से पहला जत्था रवाना किया गया, जिसे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई।

पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। CRPF, ITBP, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हर मोर्चे पर मोर्चा संभाला हुआ है। यात्रा के दौरान मेडिकल सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल, बारिश और भूस्खलन जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। गुफा तक की यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना से जुड़ी है, बल्कि यह पूरे देश की एकता, श्रद्धा और साहस का प्रतीक भी है। यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त 2025 को होगा। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।