नई दिल्ली: आधार कार्ड देश में पहचान के सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक, हर जगह पहचान के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है। लेकिन अब यह झंझट खत्म होने जा रही है। सरकार ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे पहचान प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।
इस ऐप की जानकारी केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि UIDAI द्वारा एक नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है, जो फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा दी गई है, जिससे अब किसी भी जगह आपको आधार कार्ड की कॉपी देने या दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसी के साथ, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे खुद इस नए ऐप की खासियतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ऐप फेस आईडी ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरिफिकेशन करेगा और पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया पर आधारित होगा। यानी अब फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नया आधार ऐप कैसे करेगा काम?
इस ऐप के जरिए आपकी फेस आईडी और QR कोड स्कैन कर डिजिटल वेरिफिकेशन किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी अनुमति के बिना कोई भी डेटा शेयर नहीं होगा, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
अब होटल, एयरपोर्ट या किसी भी वेरिफिकेशन प्वाइंट पर डॉक्यूमेंट की कॉपी देने की बजाय, आप इस ऐप से डिजिटल वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि फर्जीवाड़ा और एडिटिंग जैसी समस्याओं पर भी लगाम लगेगी।


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.