
New Delhi: राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार सुबह एक गरिमामय समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और हाल ही में पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ भी समारोह में उपस्थित हुए।
मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने राज्यसभा के नेताओं की बैठक बुलाई है। समारोह के लिए संसद के दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया था।