नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व बुद्धि और विवेक के देवता, भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश से मेरी प्रार्थना है कि वे व्यक्ति-निर्माण और राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करें और अपने आशीर्वाद से सभी देशवासी पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाते हुए सशक्त भारत के निर्माण में निष्ठा से कार्य करें। गणपति बाप्पा मोरया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर श्रद्धा और भक्ति से भरा है और हर किसी के लिए शुभकारी हो। भगवान गजानन से प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बाप्पा मोरया।”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “विघ्नहर्ता श्री गणेश हम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। उनकी कृपा से भारत निरंतर एकता, सद्भाव और विकास के पथ पर अग्रसर हो। गणपति बाप्पा मोरया।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “श्री गणेश चतुर्थी की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान सिद्धिविनायक सभी को सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया।”
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “श्री गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। समस्त सिद्धियों के प्रदाता भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से प्रत्येक जीवन में शुभ-लाभ हो और राष्ट्र निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे। ॐ गं गणपतये नमः।”
इस प्रकार देश के नेता और नागरिक गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश से सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।


7pgkw7
6xzqjk
The crux of your writing while sounding agreeable in the beginning, did not settle properly with me personally after some time. Somewhere within the paragraphs you managed to make me a believer unfortunately just for a very short while. I nevertheless have got a problem with your jumps in logic and you might do well to help fill in all those breaks. In the event you actually can accomplish that, I will definitely be fascinated.