
G7 शिखर सम्मेलन: G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। मेलोनी ने इस मुलाकात के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इटली और भारत के बीच गहरी दोस्ती का बंधन है।” इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिखा, “मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती निरंतर मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे नागरिकों को बहुत लाभ होगा।”
यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं की दोस्ती चर्चा में आई हो। इससे पहले COP28 सम्मेलन के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था – “गुड फ्रेंड्स ऐट COP28 #Melodi।” इसी तरह G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी दोनों की दोस्ताना बॉन्डिंग को लेकर कई मीम्स और वीडियो वायरल हुए थे।
इस बार की मुलाकात में भी गर्मजोशी साफ दिखी। दोनों नेताओं ने वैश्विक सहयोग, सतत विकास, ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और औद्योगिक साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस छोटे से संवाद ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत और इटली के संबंध सिर्फ कूटनीतिक औपचारिकता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक मजबूत साझेदारी और आपसी विश्वास की दिशा में बढ़ते कदम हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं से भी मुलाक़ात की-