नई दिल्ली: हरियाणा की हिसार निवासी और ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ‘Travel with Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गोपनीय जानकारी भेजी और इसके लिए उन्होंने WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया। जांच में सामने आया है कि 2023 में ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा की थी, जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से हुई थी। दोनों के बीच कथित रूप से अंतरंग संबंध थे और वे इंडोनेशिया के बाली में भी साथ घूमने गए थे।

ज्योति के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें उन्होंने पाक संस्कृति और स्थलों की तारीफ की थी। साथ ही, उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो भी देखे गए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और ज्योति मल्होत्रा ट्रेंड करने लगीं।

परिवार का कहना है कि ज्योति केवल वीडियो शूट के लिए पाकिस्तान गई थीं और उनके पास सभी जरूरी कानूनी दस्तावेज थे। उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने यह भी मांग की है कि पुलिस उनके जब्त किए गए फोन, लैपटॉप और पासपोर्ट वापस करे। वहीं, पुलिस ने ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें फिलहाल पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है और डिजिटल डिवाइसेज़ की गहन जांच की जा रही है। यह मामला भारत में सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रही जासूसी गतिविधियों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है।

As per news in public domain