
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला विमान ट्रायल आज, 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा और यह प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी। ट्रायल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का विमान दिल्ली से उड़ान भरेगा और लगभग 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेगा। विमान डेढ़ से दो घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाएगा, ताकि रनवे और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा सके।
इस दौरान विमान रनवे पर उतरने से पहले सभी सुरक्षा और नेविगेशन सिस्टम का परीक्षण करेगा। ट्रायल में जुटाए गए डाटा का विश्लेषण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे तैयार है, जिसमें कैट-I और कैट-III उपकरण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS), मार्किंग और लाइटिंग की व्यवस्था पूरी हो चुकी है।
ट्रायल के बाद एयरपोर्ट को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा, जो अप्रैल 2025 से शुरू होने की योजना है। नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि ट्रायल से एयरपोर्ट की तकनीकी क्षमताओं और सुरक्षा मानकों की पुष्टि होगी, जो इसे वाणिज्यिक उड़ानों के लिए सक्षम बनाएगा।