Banking: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को आदेश दिया था कि वे अपने ज़्यादातर एटीएम में ₹100 और ₹200 के नोट जरूर रखें। इस आदेश का असर अब दिखने लगा है। देश के करीब 73% एटीएम में अब लोग छोटे नोट आसानी से निकाल पा रहे हैं, जबकि दिसंबर 2024 तक यह संख्या सिर्फ 65% थी।

RBI ने कहा है कि 30 सितंबर 2025 तक कम से कम 75% एटीएम में ₹100 या ₹200 के नोट होने चाहिए और मार्च 2026 तक यह संख्या 90% तक पहुँचा दी जाए।

CMS Info Systems, जो देश के लगभग 73,000 एटीएम चलाती है, के मुताबिक आज भी 60% लोग नकद पैसे पर निर्भर हैं। कंपनी की अधिकारी अनुष राघवन ने बताया कि अब लोगों को छोटे नोटों के लिए दुकानों या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एटीएम से ही ₹100 और ₹200 के नोट मिलना लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा।

इस बदलाव से खासतौर पर छोटे शहरों और गांवों के लोग लाभ उठाएंगे। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उन्हें अब फुटकर पैसे आसानी से मिल सकेंगे। यह पहल डिजिटल और नकद लेन-देन के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखने में भी मदद करेगी।