
New Delhi: भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लाया गया है। ये सभी छात्र पहले ईरान से अर्मेनिया भेजे गए और वहां से फ्लाइट 6E 9487 के जरिए गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे। ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने इन्हें सुरक्षित अर्मेनिया पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजन भावुक हो गए और खुशी से झूम उठे। इन छात्रों में से अधिकांश जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
सरकार ने यह कदम ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए उठाया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह ‘ऑपरेशन सिंधु’ का हिस्सा है, जिसके तहत भारत ने 17 जून को ईरान के उत्तरी इलाकों से छात्रों को निकालकर अर्मेनिया में शरण दिलाई और वहां से उन्हें स्वदेश लाया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारत सरकार ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि दूतावास लगातार भारतीयों को खतरनाक इलाकों से सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने और फिर उन्हें भारत लाने की कोशिशों में जुटा है।
भारत ने इस सफल निकासी अभियान के लिए ईरान और अर्मेनिया की सरकारों का आभार जताया है। मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास की हेल्पलाइन या दिल्ली के नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
तीन दिन के लंबे सफर के बाद जब छात्र भारत पहुंचे, तो उन्होंने राहत की सांस ली। छात्र यासिर गफ्फार ने बताया कि वे अपने देश लौटकर बेहद खुश हैं, क्योंकि ईरान के हालात बिल्कुल भी सामान्य नहीं हैं। छात्रा ग़ज़ल और मरियम रोज़ ने भारतीय दूतावास का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि दूतावास ने हर कदम पर सहयोग किया, किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी।
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने इस पूरे अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का आभार जताया है। छात्र संघ को उम्मीद है कि जो अन्य छात्र अभी भी ईरान में हैं, उन्हें भी जल्द स्वदेश लाया जाएगा। एमबीबीएस के छात्र माज हैदर के पिता हैदर अली ने भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की है।
इससे पहले भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर ईरान में रह रहे भारतीयों से अपील की थी कि अगर वे अभी तक दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, तो तुरंत संपर्क करें और अपनी जानकारी साझा करें। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं: +989010144557, +989128109115, +989128109109
(Input: DD News)