Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उन्होंने याचिका में कहा है कि कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट्स उनके नाम, फोटो और पहचान का बिना अनुमति इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें झूठे विज्ञापनों या एंडोर्समेंट के रूप में दिखा रहे हैं। अभिषेक ने कोर्ट से मांग की है कि ऐसे सभी अवैध लिंक हटाए जाएं और गूगल, यूट्यूब जैसे इंटरमीडियरीज़ को निर्देश दिए जाएं कि भविष्य में उनकी पहचान का दुरुपयोग न हो।

साथ ही, उन्होंने “John Doe” आदेश की भी मांग की है ताकि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या कंपनी द्वारा उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन रोका जा सके। यह कदम अभिषेक ने उस समय उठाया है जब एक दिन पहले ही उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इसी तरह की याचिका दाखिल की थी। ऐश्वर्या ने शिकायत की थी कि उनका नाम, फोटो और आवाज़ बिना अनुमति व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल हो रही है और AI के ज़रिए बनाई गई अश्लील सामग्री भी ऑनलाइन फैलाई जा रही है। इन दोनों याचिकाओं को डिजिटल युग में सेलिब्रिटी की पहचान और पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए एक अहम मिसाल माना जा रहा है।